Harmful effects of placing laptop directly on your Lap:
टेक्नालॉजी के इस युग में लैपटॉप पर काम करना हर आदमी की जरूरत बन गई है,
लेकिन इस पर काम करने के दौरान सावधानी भी रखनी चाहिए, अन्यथा आपकों इस तरह
की समस्या भी आ सकती है।
दरअसल कोविडकाल के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के तहत ज्यादातर लोग घरों में बैठ कर काम कर रहें है। इस दौरान वे लैपटॉप (Laptop) को गोद में रखकर काम करने की भी भूल कर देते है। इससे उनके शरीर पर इसका खराब असर पड़ता है।
इस तरह की आती है समस्या
लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी रिप्रोडक्टिव हेल्थ (Reproductive Health) पर असर पड़ सकता है, दिन भर लैपटॉप के इस्तेमाल से शरीर में इसका बुरा असर पड़ता है. लैपटॉप से निकलने वाली हीट हमारी स्किन और अंदर के टिशू डैमेज (Skin And tissue Damage) कर सकती है। इतना ही नही पुरुषों में इंफर्टिलिटी की समस्या भी हो सकती हैं। तो वही वाईफाई से निकलने वाली रेडिएशन से ज्यादा नुकसान (Damage from radiation emitted from WiFi) शरीर को होता है।
पुरूषों को ज्यादा नुकसान
महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को लैपटॉप हीट (Laptop Heat) ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। बताया जाता है कि महिलाओं के शरीर में यूटरस शरीर के अंदर होता है जबकि पुरुषों में टेस्टिकल शरीर के बाहरी हिस्से में होता है, जिससे हीट रेडिएशन ज्यादा करीब रहती है, इसलिए पुरुषों को लैपटॉप इस्तेमाल करते समय खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि ज्यादा तापमान से स्पर्म क्वॉलिटी गिरती है और फर्टिलिटी में समस्या आ सकती है।
इस तरह की हो सकती है समस्या
लैपटॉप हॉर्डड्राइव से लो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन छोड़ते हैं तो वहीं ब्लूटूथ कनेक्शन से रेडिएशन बाहर आती है. रेडिएशन के असर से आपको नींद न आना, सिर में तेज दर्द जैसी परेशानी हो सकती है, तो वही लैपटॉप को लगातार यूज करने से मसल्स में दर्द होना आदि समस्या आती है।
नोट- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित जानकारी है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...