आपने शादी से पहले रखी जाने वाली बैचलर पार्टी के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी शादी के बाद वाली बैचलर पार्टी के बारे में सुना है..? शायद नहीं। चलिए आज हम कुछ ऐसे ही अनोखे रिवाज-ओ-रस्म के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें जानकर आप भी सोचने पर मजबूर होंगे।
अगर आप जर्मनी में किसी शादी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है, क्योंकि ये रीति-रिवाज और परंपराएं जर्मनी की हैं। बता दें जर्मनी यूरोप का ही हिस्सा है।
मिट्टी के बर्तन तोड़ना
अब इसे अनोखा न कहे तो क्या कहेंगे... जर्मनी में शादी की पार्टी शुरू होने से पहले चीनी मिट्टी के बर्तन बनाए जाते हैं, जिसे बाद में सब मिलकर पांव से तोड़ते हैं। अगले दिन-दूल्हा-दूल्हन मिलकर सफाई करते हैं। एक खास बात और यहां की शादी कोई भी आ सकता है। है न दिलचस्प। आगे और भी है...
बैचलर पार्टी
शादी से पहले बैचलर पार्टी के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन जर्मनी में शादी के बाद बैचलर पार्टी की जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं यहां शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को कंडोम बेचना पड़ता है वो भी किसी ट्राम, बस या गली में।
हॉर्न बजाना
शादी में जानें के लिए क्या गाड़ी का हॉर्न बजाना जरूरी होता है? यह शायद आपको अटपटा लगे लेकिन जर्मनी में यह रिवाज है। यहां शादी वेन्यू में जाते समय परिवार के सभी लोगों को हार्न बजाना जाना पड़ता है। वह रास्ते में अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाते हुए जाते हैं। वहीं अगर अनजान लोग भी इसमें शामिल होना चाहें तो वह अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाकर खुशी में शामिल हो सकते हैं। वैसे पूरी दुनिया में जर्मन को थोड़ा अड़ियल और अपने में सीमित रहने वाला समझा जाता है लेकिन इन रिवाजों को पढ़कर उनके मिलनसार होने के बारे में भी पता चलता है।
दुल्हन का अपहरण
भारत में तो शादी के बाद लड़के के जूते चुराएं जाते है मगर यहां तो दोस्त दुल्हन का अपहरण कर लेते हैं। जी हां, जर्मनी में रिवाज है कि शादी के बाद लड़के के दोस्तों को दुल्हन का अपहरण करना पड़ता है और दूल्हा उसे ढूंढता है। इस बीच लड़के के दोस्त दुल्हन को लेकर एक बार से दूसरे बार घूमते रहते हैं। इसमें दुल्हे के सब्र का इम्तिहान लिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...