मौत शाश्वत सत्य है. एक दिन आएगी ही. ये तो हम सभी जानते हैं, पर मौत और उसके बाद क्या होता है, ये जानने को हर कोई उत्सुक रहता है.
सालों से इंसान ये जानना चाहता है कि मौत के बाद की दुनिया क्या है. धर्म शास्त्रों में भी इस बारे में लिखा गया है, पर इसकी व्याख्या कर गूढ़ अर्थों को समझना इंसान के बस में नहीं.
शास्त्रों में कहा गया है कि आत्मा अजर-अमर है. उसका नाश नहीं होता. खुद भगवान कृष्ण ने भी भगवद्गीता में आत्मा के अमर होने की बात कही है.
पर मृत्यु क्या है? मौत आने से कुछ सेकेंड्स पहले क्या होता है. सदगुरु ने इसी पर प्रकाश डाला है. उनके एक वीडियो में इस विषय पर काफी बातें कही गई हैं.
उन्होंने बताया है कि व्यक्ति की मृत्यु से ठीक 40 सेकेंड पहले एक अद्भुत घटना होती है. उस समय व्यक्ति के सामने उसके कई जन्मों की तस्वीरें तेजी से उसके आगे से गुजरती हैं.
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...