जवान दिखने के लिए किम कार्दशियन कर सकती हैं ये घिनौना काम, सोशल मीडिया पर मची खलबली

अमेरिकन मॉडल और रिएलिटी शो स्टार किम कार्दशियन अपने बयानों से आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जवान रहने को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर उनके चाहनेवालों का भी दिल टूट गया।


जवान बने रहने की हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए वो अच्छी डाइट लेते हैं, अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं या फिर वर्कआउट करते हैं। लेकिन अमेरिकन ब्यूटी किम कार्दशियन ने जवान रहने को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अमेरिकन रिएलिटी शो स्टार और मॉडल किम कार्दशियन जवान बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

हाल में किम कार्दशियन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें बताया कि वो जवान रहने के लिए कुछ भी करत सकती हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि जवान दिखने के लिए आप क्या कर सकती हैं। जिस पर बिना देर किए कार्दशियन ने का कि मैं कुछ भी करूंगी। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे बताएं कि जवान दिखने के लिए रोजाना पॉटी खानी पड़ेगी तो वो भी मैं कर सकती हूं। 

फैंस का टूटा दिल 

किम के इस घिनौनी बातों को सुनकर किसी का भी मन खराब हो जाए। सोशल मीडिया पर तो हंगामा मच गया है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'यह विकार है।' वहीं, एक ने लिखा,'इनका दिमाग खराब हो चुका है।' वहीं एक ने लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि ये पहले कर चुकी हैं। वहीं एक फैंस ने लिखा,'किम हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं, लेकिन तुम ऐसी बातें क्यों कहती हो? आखिर क्यों?'

सेक्स को लेकर किम ने कही ये बात

 किम इन दिनों कॉमेडियन पीट डेविडसन (Pete Davidson) को डेट कर रही है। इसे लेकर भी वो चर्चा में हैं। डेविडसन के साथ डेट पर खुलकर बात करते हुए किम ने कहा कि वो अपने लव लाइफ में खुश रहना चाहती हैं। मैं यही कर रही हूं। मैं बस यही कहती रहती हूं, खुशी, शांति जो चाहती थी वो मुझे मिल गया। सेक्स लाइफ पर उन्होंने कहा कि मैं 40 साल की हो गई हूं। ऐतिहासिक जन्मदिन मनाने के बाद मेरे सेक्स लाइफ में सुधार हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ