क्या आपको पता है कि Youtube se paise kaise kamaye ? Youtube से पैसे कैसे कमाए ? Earn Money From Youtube In 2022 यदि हां तो शायद आपने यूट्यूब के बारे में पहले से ही जानकारी की होगी, जो कि अच्छी बात है। लेकिन यदि नहीं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आज मैं आप लोगों को ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने वाला हूं। जिसकी सहायता से आप यूट्यूब से आसानी से पैसे कमा सकते है
हम सभी को यह बात पता है कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत जादा है। लोगों को पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है।
जिसकी वजह से लोग पैसे कमाने के लिए क्राइम जैसे घिनौने काम को करने के लिए भी पीछे नहीं हट रहे हैं और जिससे इसमें बढ़ोतरी नजर आ रही है।
ऐसे में लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। जिसमें कि लोग ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन के तरफ भी अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं.
यदि मैं ऑनलाइन की बात करूं तो ऐसे में बहुत सारे उपाय हैं जिनसे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे कि ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलान्सिंग करना इत्यादि।
इनमें जो सबसे अच्छा और फेमस है वह है ( Blogging ) ब्लॉगिंग और दूसरा है ( Youtube ) यूटूब विडियो । आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज़ करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
वीडियो बनाके पैसे कमाने में पहला नंबर यूट्यूब का है लाखो लोग वीडियो बनाके पैसे कमाते है।
आज हम आपको जो तरीके बताएंगे जिससे आप यूट्यूब पर पैसे कमा पाएंगे फिर आपको ये खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी कि Youtube se paise kaise kamaye ? youtube se paise kaise kamaye 2022
यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है और देख सकता है यूट्यूब एक बिलकुल फ्री प्लेटफार्म है।
इसपर वीडियो देखने और अपलोड करने के कोई पैसे नहीं देने पड़ते इसे PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों,चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था,जिससे गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में 20 नवंबर 2006 में खरीद लिया था।
यूट्यूब अपनी कमाई गूगल एडसेंस से करता है, जो साइट के सामग्री और दर्शकों के हिसाब से अपना विज्ञापन दिखाता है।
यूट्यूब पर video create करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।
अगर आप यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ? जानना चाहते है तो हमारी पोस्ट Youtube Channel Kaise Banaye ? को जरूर पढ़ें ।
यूट्यूब पर चैनल बनने के बाद आप video banake paisa kamaoge Fir aapko ye puchne ki jarurat nhi hogi ki Youtube se paise kaise kamaye ?
#2 Youtube या Blogging पैसे कमाने के लिए कौन अच्छा है ?
- क्यूंकि हमें इसपर डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरुरत नहीं होती क्यूंकि यूट्यूब पर हम फ्री मैं चैनल बना सकते है लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट पर डोमेन और होस्टिंग लेनी पड़ती है ।
- वेबसाइट और ब्लॉग को चलाने के लिए पैसे की जरुरत होती है परन्तु यूट्यूब पर आप बिना पैसे लगाकर भी कमा सकते है जोकि मुझे बहुत अच्छा लगता है।
- यूट्यूब पर हम पहले दिन से पैसे कमा सकते है यूट्यूब की सबसे अच्छी बात जो मुझे लगती है वह यह है कि इसमें आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक यूट्यूब अकाउंट बनाना है और एक अच्छा सा वीडियो अपलोड करना है। फिर आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पुरा होना चाहिए और आपकी विडियो ऐडसेंस पालिसी के खिलाफ नहीं होनी चाहिए।
- youtube पर adsense अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है परन्तु वेबसाइट या ब्लॉग पर आपको समय लग सकता है
- अधिकतर ब्लॉगर्स को इसे पाने में 4 से 5 महीने लग जाते हैं क्यूंकि वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में टाइम लगता है लेकिन यूट्यूब पर व्यूज जल्दी आ जाते है इसलिए यूट्यूब में ऐडसेंस अप्रूवल पाना बहुत ही आसान सी बात है।
- youtube App में बहुत ज्यादा विजिटर्स और एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिलता है blogs की तुलना में यहां विजिटर की संख्या बहुत ही ज्यादा है। एक बार आपने कोई वीडियो अपलोड कर दिया तब उसे इंसटैंटली करोड़ों लोग देख सकते हैं
- अगर आप का वीडियो ज्यादा आकर्षक निकला तब तो आप बहुत कम समय में यूट्यूब में सेलिब्रिटी बन सकते हैं। जहां ब्लॉगिंग में ऐसे पब्लिसिटी पाने में बहुत दिन लग जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे कर पाते हैं तो घबराए नहीं बहुत से लोग ब्लॉगिंग को उसके अच्छे CPC होने के कारण ज्यादा पसंद करते हैं।
यूट्यूब की तुलना में ब्लॉगिंग में सिर्फ लिखना होता है जो कि उन्हें ज्यादा आसान लगता है लेकिन वह शायद भूल जाते हैं कि ब्लॉगिंग के अलावा भी एक बहुत ही अच्छी ऑप्शन है और वह है यूट्यूब में वीडियो बनाना और उसे बाद में मोनेटाइज करना।
आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि यूट्यूब में आप ब्लॉगिंग की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और यह बात बिल्कुल सच है और इसके साथ और एक कारण है कि लोग पढ़ने की तुलना में देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए बुक्स या किताबों की जगह हमारे हिंदी फिल्म ज्यादा पॉपुलर है।
अब आपको पता चला होगा कि यूट्यूब या ब्लॉग्गिंग
कौन सा बेस्ट है ? और आगे आपको पता चलेगा की यूट्यूब से कितने पैसे मिलते
है? यूटूब विडियो कैसे चालू करें ? युटुब से पैसे कैसे कमाए ? यूट्यूब से
कितने पैसे मिलते है 2021 youtube से पैसे कैसे कमाए ? यू ट्यूब से पैसा
कैसे कमाए ? यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते है? यूट्यूब पर पैसे कैसे
कमाए ? youtube पर पैसे कैसे कमाए ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं ?
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं ? यू-ट्यूब से पैसा कैसे कमाए ?
#3 Youtube se paise kaise kamaye?
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बारे में नहीं पता है तो फिर आप कैसे कमाएंगे तो चलिए जानते है।
Is post main aapko pata chalega ki Youtube se paise kaise kamaye aur YouTube par paise kamana kitna asaan hai
इसके साथ आपको शायद यह सुनकर अच्छा लगे कि आपका डाटा विश्व के एक टॉप वेबसाइट में मौजूद है। जिसका मतलब है इनका Server दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में मौजूद है। जहां की इंटरनेट है और उसके साथ आप बिना पैसे खर्च किए अपने घर पर मौजूद रहकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए ? पहले समझना होगा कि ऐसे कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब वीडियो अपलोड से अच्छा पैसा कमा सकते हैं,
क्या आपको पता है VideoStudio YOUTUBE Video Editor App (2022) free Download यह पोस्ट पढ़े ।
youtube se paise kaise kamaye in hindi, youtube par paise kaise kamaye,
अब हम आपको बतायगे की यूट्यूब वाले पैसे कैसे कमाते हैं तो चलिए जानते है।
#4 यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
1. Google adsense – गूगल एडसेंस
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए अगर नहीं है तो आप किसी अपने घर के बड़े के नाम का बनाकर भी ऐडसेंस पैसे कमा सकते है।
गूगल एडसेंस की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को monitize कर सकते है। मॉनिटीज़ होने के बाद आपको चैनल पर एडसेंस के एड्स चल जाते है
अगर कोई व्यक्ति उन एड्स पर क्लिक करता है तो उन एड्स के बदले ही आपको पैसे मिलते है आपकी वीडियोस को लोग जितना ज्यादा देखेंगे आपकी उतनी ही कमाई ज्यादा होगी ।
ऐडसेंस में कमाई होने पर आप उन पैसो को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। गूगल ऐडसेंस यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
2. Sponsored video – स्पॉन्सर्ड वीडियोजब आपकी विडियो पर व्यूज आने लग जाते है तो आप किसी कंपनी के app या प्रोडक्ट का प्रमोशन अपनी वीडियो में कर सकते है जिसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है।
आप ये सोच रहे है की स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगी इसका उत्तर है कि जब आपकी विडियो पर 1000 व्यू डेली आ रहे है तो आप कंपनी के ईमेल पर मैसेज कर सकते है।
ज्यादा व्यूज वाला चैनल को कंपनी अपने आप कांटेक्ट कर लेती है तो इसकी चिंता मत कीजिये आपके व्यूज आने लगेगे तो आपको भी स्पांसर शिप मिल जाएगी।
अगर आपको यूट्यूब पर एक भी sponsorship मिलती है तो आप YouTube se paise kama sakte ho .
इस टाइप के वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल को फ़ेमस बनाना होगा और एक बार यह सभी के नजर में आ जाए तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं।
स्पोंसोर्स आपको कांटेक्ट करेंगे ओर अपने ads आपके Youtube चैनल में प्रदर्शित करने के लिए देंगे। जिसे आप अपने Youtube वीडियो के स्टार्ट में या एंड में दिखा सकते हो। इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है।
3. Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
इस तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो और वह भी बहुत ही कम समय में।
इसके लिए आपको कोई भी अच्छा सा एक प्रोडक्ट चुनना होगा फिर उसे इस्तेमाल कर उसके ऊपर एक वीडियो बनाना होगा और उसके बाद उसकी एफिलिएट लिंक देनी होगी डिस्क्रिप्शन में।
जिससे कि आपके viewers उसे खरीद सके। उसके बाद आपको परचेज के हिसाब से कमीशन मिलता है |
अगर आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति कुछ खरीदता है तो आपको कंपनी कुछ कमीशन देती है । हर कंपनी का एफिलिएट कमीशन अलग अलग होता है। Adsense के मुकाबले एफिलिएट मार्केटिंग मैं ज्यादा कमाई होती है ।
इस तरह आप इन सभी उपायों से यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आपके पास ब्लॉग नहीं भी है तो आप युटुब से पैसे कमा सकते हैं
और एक बार आप Blog बना लिए तब तो आप यूट्यूब वीडियोस को अपने ब्लॉग में भी प्रमोट कर सकते हैं
यूट्यूब सभी वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है इसमें कैटेगरी की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिससे कि अपनी पसंद के मुताबिक वीडियो ऐड कर सकते हैं। यहां पॉसिबिलिटी अपार है और रनिंग भी ।
4. Sell Own Products
जब आप यूट्यूब पर फेमस हो जाते है फिर लोग आपके कपड़ो,जूतों,फ़ोन,आदि की नक़ल करते है ऐसे में आप अपना खूद के प्रोडक्ट को बेच सकते हो और यूट्यूब से लाखो रूपये कमा सकते हो।
5. Sell E-Book – E-Book बेचकर
जब आप यूट्यूब पर फेमस होते है तो आपको हज़ारों लाखों लोग आपको फॉलो करते हैं तो वे आपकी लिखी बुक को जरूर पढ़ते है ज्यादातर Youtuber अपनी बुक लिखते है जिससे वे बहुत ज्यादा रूपये कमाते है।
अगर वे एक बुक को 1000 रूपये मैं Sell करते है तो वे 100 बुक भी Sell करते है तो वे 100000 रूप्ये कमा लेते है।
6. Brand Endorsement
अगर आप ये नहीं जानते की ब्रांड इंडोर्समेंट क्या होता है तो मैं आपको बता दू की जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार, सेलेब्रिटीस,एक्टर किसी भी ब्रांड की एडवरटाइजिंग करते है तो उसे ब्रांड इंडोर्समेंट कहते है।
यूट्यूब पर भी बड़े -बड़े youtuber भी ब्रांड इंडोर्समेंट करते जिसके बदले वे कंपनी से बहुत ज्यादा रूपये लगभग 30 लाख से 1क्रोड भी ले सकते है ।
आपने बहुत बार youtubers को अपनी वीडियो या व्लॉग में किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते देखा है वो ही ब्रांड इंडोर्समेंट होता है।
उदहारण के लिए,जन्नत जुबैर अपनी यूट्यूब वीडियो में लक्मे की प्रोडक्ट का ब्रांड इंडोर्समेंट करती है जिसके बदले वो बहुत अधिक रूपये लेती है।
7. Product Review
आप ने देखा की youtuber अपनी वीडियो में प्रोडक्ट का रिव्यु करते है।आप ने टेक चैनल पर फ़ोन रिव्यु की वीडियो तो एक बार ज़िन्दगी में देखि होगी कंपनी youtubers को प्रोडक्ट रिव्यु के लिए भेजती है उसके बदले वे पैसे लेते है या प्रोडक्ट रख लेते है।
उदारण के लिये, आप ने technical गुरुजी यानी गौरव चौधरी जो कि फ़ोन रिव्यु और टेक वीडियो बनाते है। महीने के लगभग 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये तक कमाते है ।
8. Superchat और super stickers
Superchatआज के समय मैं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहतरीन तरीका है। आप के प्रशंसक Aap se khush hokar aap ki live stream main aapne message ko highlight karne ke liye पैसे चुकाते हैं।
उदारण के लिये, techno gamerz जो एक गेमिंग चैनल के मलिक है।vo jab live aati hai to unke subscriber apne message ko highlight karne ke liye 10 rupye se 10000 rupye tak superchat kar dete hai.
9. Ask for donations
आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर बहुत सारे लोग अपनी वीडियो में अपना गूगल पे नंबर, पेटम नंबर,आदि नंबर डोनेशंस के लिए देते है।आस्क फॉर डोनेशंस भी यूट्यूब से पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है।
10. चैनल की सदस्यताएं से पैसे कमाए?
जब आपके चैनल पर 30000 सब्सक्राइबर हो जाते है तो आप ज्वाइन ऑप्शन ऑन कर सकते है। गेमिंग चैनल पर ज्वाइन ऑप्शन यानि सदस्यताएं शुरू कर सकते है।
उदारण के लिए,अगर आपके चैनल पर 1000 सदस्य हो जाते है और आप ने सदस्य बनने का प्राइस 100 रूपये रखा है तो आपकी कमाई 100000 तक हो जायेगी। ये भी यूट्यूब से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
11. YouTube Premium से होने वाली आयजब YouTube Premium के सदस्य आपका कॉन्टेंट देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाए गए उनके शुल्क का कुछ हिस्सा आपको मिलता है। तो आपके ऐसे वीडियो बनाने है जो यूट्यूब प्रीमियम वाले लोग पसंद करते है तभी आप यूट्यूब प्रीमियम से पैसे कमा पाएंगे।
आपका यह सवाल था कि यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते है? इन सभी तरीकों से हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
#5 यूट्यूब पर हम किस प्रकार के Videos बना सकते हैं ?
1. Tech वीडियो
इसमें आपको टेक से रिलेटेड वीडियो बनानी होती है जैसे रिव्यु ,उन्बॉक्सिंग,टिप्स,एंड ट्रिक्स आदि
2. health channel video
इस तरह के चैनल पर आपको हेल्थ रिलेटेड वीडियो बनानी है जैसे वेट ,वेट लॉस आदि
3. मजेदार वीडियो चैनल
फनी वीडियो ,जोक्स ,मॅकेजोकोफ ,आदि वीडियो बना सकते हो
4. dance channel
ऐसे चैनल पर आप डांस सिखा कर पैसे कमा सकते हो ऐसे बहुत सारे चैनल की केटेगरी है जिन पर आप वीडियो बनाके पैसे कमा सकते है।
इन सभी तरह की वीडियो बनाके आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो। और आपको ये पूछने की जरुरत नहीं होगी की Youtube se paise kaise kamaye
#6 Youtube se paise कमाने के लिए क्या करें और क्या नही
यह बात शायद आपके दिमाग में भी होगा कि ऐसे क्या करें जिसके करने से हर कोई अच्छा यूट्यूबर पर बन सके। क्योंकि बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बनते हैं।
youtube par video upload karne ka tarika kya hai ? आज मैं आपको बताता हूं एक सफल यूट्यूब पर बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
1. earn money from youtube क्या करें :-
- ऐसे interesting वीडियोस बनाएं जिससे आपकी विडियो पर लाइक, कमैंट्स,शेयर बढे। जो कि आगे चलकर अच्छा परफॉर्म करें ऐसे वीडियो जिनकी सर्च ज्यादा हो।
- ऐसी वीडियो बनाये लोग सर्च करते है अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाओगे जिसे लोग देखते ही नहीं तो आपके व्यूज कहा से आयेंगे। अगर व्यूज नहीं आएंगे तो आप पैसे कैसे कमाओगे
- ऐसे वीडियोस बनाएं जो कि ज्यादा इंगेजिंग हो जिससे कि ज्यादा कमेंट लाइक और शेयर हो। अपने यूजर्स को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए उत्साहित करें।
- वीडियो के टाइटल में कीवर्ड्स का इस्तेमाल जरुर करे डिस्क्रिप्शन भी लिखे उसमे भी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करे टैग्स जरुर लगाये इससे सर्च रैंकिंग में मदद मिलती है।
- बहुत सारे वीडियो बनाएं और अच्छी क्वालिटी की बनाएं वीडियो बनाने में कभी हार न माने। अपने वीडियोस को सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें ताकि लोग इसके बारे में जान सकें।
- दूसरे चैनल के साथ जुड़े और एक दूसरे का प्रमोशन करें जिसे क्रॉस प्रमोशन भी कहा जाता है।
2. earn money from youtube क्या नहीं करें :-
- सबसे जरूरी बात यह है कि कभी भी किसी दूसरे का वीडियो कॉपी पेस्ट ना करें ऐसा करने से आप बहुत ही जल्द पकड़े जाएंगे और आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और वीडियो भी डिलीट कर दिए जाएंगे
- यूट्यूब के नियम के अधीन ही वीडियो बनाएं और कभी गलत वीडियो कभी ना बनाएं जिसकी पर्मिशन यूटूब नहीं देता
याद रखे-
- डिस्क्रिप्शन और टैग्स में ज्यादा कीवर्ड का मत करना सिर्फ 8 से 10 कीवर्ड का ही इस्तेमाल करे ज्यादा कीवर्ड्स के इस्तेमाल से स्पैम होता ऐसा करने से यूट्यूब आपकी वीडियो को डिलीट कर सकता है।
- सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को शेयर भी करो इसे आपके जानने वाले भड़ जायेंगे और आपके व्यूज भड़ जायेंगे। दुसरो के चैनल के साथ कोलैबोरेशन करो जिससे उसके सब्सक्राइबर आपके चैनल पर आ जायेंगे और आप और ज्यादा फेमस हो जायेंगे।
- दूसरों की video copy मत करना ऐसा करना यूट्यूब स्ट्राइक देता है और आपका चैनल डिलीट भी हो सकता है।
- Patience ही successful होने का मंत्र है, आगर आप धैर्य रखते हो तो आप एक दिन जरूर सफल होंगे क्यूंकि कोई भी एक दिन में सफल नहीं होता इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी दिन रात जब आप यूट्यूब पर सफल हो सकते हो और इसे पैसे कमा पाओगे।
- अगर आप किसी फेमस यूट्यूब चैनल को देखते हो आप जानते होंगे की वो एक दिन में फेमस नहीं हुवा उसी तरह आपको म्हणत करनी होगी अगर आप हार मान गए तो आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाओगे।
#7 youtube se paise kaise kamaye step by step
- अपना यूट्यूब चैनल बनायें
- यूट्यूब पर एक अच्ची सी वीडियो अपलोड करे
- अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ायें
- अपनी वीडियो से कमाई करे
- शर्तें पूरी करो adsense दिशानिर्देशों का पालन करे
- गूगल एडसेंस को सेटअप करे
- अपने एनालिटिक्स चेक करो।
- अपनी वीडियो को दूसरी जगह भी प्रमोट करे
- एक यूट्यूब par पार्टनर बने
#8 YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप यूट्यूब पर 1 मिनट से छोटी वीडियो अपलोड करते है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी शॉर्ट्स वीडियो पर अच्छे व्यूज आते हैं तो यूट्यूब आपको यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड देता हैं
Frequently asked questions ( FAQ )
1. यूट्यूब कैसे काम करता है?
उत्तर :- यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिए रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल पर काम करता है. कंटेंट क्रिएटर विज्ञापनों के जरिए यूट्यूब पर पैसा कमाते हैं.
2. यूट्यूब पर सबसे फेमस कौन है?
उत्तर :- पहला नाम Pewdiepie जो काफी सालों से YouTube पर राज कर रहा था।
3. यूट्यूब 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है?
उत्तर :- YouTube पर 1 लाख व्यूज पर 30 $ से 50$ बन जाते है अनुमान के अनुसार 1 मिलियन व्यूज पर 500$ से 1000 $ डॉलर बन सकते है।
4. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
उत्तर :- फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार रेयान काजी को यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची में टॉप पर रखा गया है।
5. यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
उत्तर :- यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आएगा.
6. यूट्यूब 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?
उत्तर :- यूट्यूब वीडियो advertisement का कोई निश्चित click नहीं है इसीलिए कभी आपको एक click मैं 0.50 डॉलर भी मिल सकते है या कभी एक क्लिक में 0.1 डॉलर भी मिल सकता है लेकिन एक अनुमान के अनुसार यूट्यूब आपको 1000 व्यूज के 1$ डॉलर मिल सकता है यानि 70 रूपये।
निष्कर्ष :-
उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको नयी और Update जानकारी Youtube se paise kaise kamaye ? YOUTUBE से पैसे कैसे कमाएं ? EARN MONEY FROM YOUTUBE IN HINDI 2021 बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं।
हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे। अगर आपको मेरी पोस्ट youtube se paise kaise kamaye पसंद आई तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे जिसे किसी की मदद हो जाये
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...