दोस्तों आज हम आपको एक बहुत रोचक टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं क्या आप भी अक्सर गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Name Kya Hai) और हर वक्त चाहते हैं कि गूगल आपका नाम बता दें तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। क्यूंकि में आपको बहुत ही डिटेल्स में बताऊंगा ताकि आपको अच्छे से समझ आये।
दोस्तों वो कहते है न की science बहुत आगे जा चूका है और आने वाला समय में इन्शान का सारा काम टेक्नोलॉजी के द्वारा ही किया जायेगा हाल ही में Google ने Google Assistant को बनाया है और लोग इसका फीचर्स को जान कर हैरान हो गए और सभी लोग जानना चाह रहे है की Google Assistant का प्रयोग कैसे करे।
यह भी पढ़ें :- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? jankari 2022
दोस्तों अक्सर हम चाहते है की नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जाने खेर आप भी चाहते होंगे की Google mera naam kya hai बताये तो जो में आपको बताऊंगा सारा स्टेप follow करना है इसके बाद आपको सब कुछ समझ में आ जायेगा और हम इस ब्लॉग में आपको इस से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे कि किस तरह से आप गूगल से यानी Google Assistant के द्वारा अपने मन लायक सारे आंसर बुलवा सकते हैं।
गूगल में एक सॉफ्टवेयर है जिसे हम Google assistant कहते हैं उसके अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस feature है जिसके कारण उससे हम अपने जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं उसी में सबसे प्रचलित फीचर है जिसमें लोग अपने नाम के बारे में गूगल से पूछते हैं।
तो अब हम जानते हैं यह फीचर है क्या? यह फीचर गूगल असिस्टेंट (Google assistant) का ही एक इनबिल्ट फीचर है जिसे लोग कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल करते हैं खुद के अनुसार उत्तर पाने के लिए इन फीचर्स का इस्तेमाल होता है।
Most Read:
Google Assistant कैसे काम करता है
दोस्तों इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google playstore से Google assistant app download और install करना होगा और open करके गूगल को अपना नाम बताना होगा और फिर उस गूगल के डेटाबेस में आपका नाम Save हो जाता है और फिर जब आप गूगल से अपना नाम पूछते हैं तो आपको वह उत्तर देता है। यह सारा सॉफ्टवेयर का एक खेल है।
Google Assistant Feature को चालू कैसे करे
दोस्तों अगर आपने इतना जान लिया और समझ लिया तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप Google को अपना नाम कैसे बताएंगे तो अभी हम जानेंगे कि इस प्रक्रिया को कैसे आगे बढ़ाया जाता है. यानी गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू कर सकते है सब कुछ विस्तार से बताऊंगा बस आप स्टेप को पूरा Follow करे।
1 Downoad and Install Google Assistant
सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में रखना होगा यानी की PlayStore से Google Assistant को download करना होगा और उसे अपने फ़ोन में install करना होगा खेर निचे link दिया गया है आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
2 Google Assistant को अपना नाम बताएं
तो जैसे ही आप Google Assistant को install कर लेते हो इसके बाद आपको Google Assistant को open करना है और फिर आपको इसमें पूछना है कि Google mera naam kya hai और इसके बाद वहां से एक सीधा प्रश्न आएगा कि गूगल को आपका नाम अभी पता नहीं है और फिर वह सॉफ्टवेयर आपसे आपका नाम पूछेगा तो आपको आपका नाम बताना है। इसके बाद फिर गूगल आपको कंफर्म करने के लिए कहेगा तो आपको “हाँ” कहना है।
यह भी पढ़ें :-YOUTUBE Se Paise Kaise Kamaye? Earn Money 2022
Note: अगर आपका नाम पहले से ही है और उस नाम को बदलना चाहते है तो आपको गूगल से बोलना है कि Google Mera Naam Badlo इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको बोलेगा “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं” इसके बाद आपको अपना नाम को बताना है की “Harsh” इसके बाद गूगल आपको Confirm करने के लिए बोलेगा तो आपको “Yes” कहना है या फिर “हाँ” पर क्लिक करना है। तो वो आपका नाम बदल देगा और अपने server में नई नाम add कर देगा।
3 Yor are Done!
Finally आपका काम पूरा हो चूका है यानी की आप Google Assistant पूरी तरह से एक्टिवेट हो चूका है अब आपको Google Assitant से पूछना है की “Google Mera Naam Kya Hai” इसके बाद आपको आपका answer मिल जायेगा यानी की आप इसतरह से Google Assistant से अपना नाम बुलवा सकते है।
Note: जब भी आप चाहें तो आप Google Assistant को यूज कर सकते हैं अपना नाम पूछ सकते हैं। लेकिन नए गूगल अकाउंट में आपको अपना सारा जानकारी डालना होगा इस बात को आपको धेयान रखना है और जब कभी आपको नाम को चेंज करना हो तो आप ऊपर बताये गए step को follow कर लेना।
यानी की उस टाइम आप बोलेंगे कि “Mera Naam Badlo” और अगर पहली बार आप यह प्रोसेस कर रहे हैं तो आपको बोलना होगा कि मेरा नाम क्या है फिर आपसे वह आपका नाम पूछ लेगा फिर आप उसे सेव करेंगे। यह एक बहुत आसान प्रक्रिया है जिसे कोई भी ये step समझकर कर लेगा और आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा अपना नाम भी सेव करवा सकते हैं।
Aap Kisi ka bhi Naam Google Se Bulwa Sakte hai
अपने मम्मी पापा के नाम भी सेव कर सकते हैं आप अपने बॉयफ्रेंड (Boy friend) गर्लफ्रेंड (Girl Friend) के नाम भी बुलवा सकते हैं और साथ ही अपने दोस्त के नाम भी सेव कर सकते हैं अपने भाई बहन के नेम सेव कर सकते हैं अपना एड्रेस सेव कर सकते हैं अपना होमटाउन या वर्कप्लेस सारे चीज को सेव कर सकते हैं और उस डेटाबेस में हर कुछ मौजूद होगा।
जब भी आप पूछेंगे तो वह डायरेक्टली उसी लाइन पर चले जाएगा। बस ये सब करने के लिए आपको question पूछना है Google assistant से की Mera MAA ka naam क्या है अगर Google में save नहीं होगा तो आपको बोलेगा नहीं मालूम और फिर आपसे पूछेगा इसके बाद आपको बताना है इसके बाद आप जब भी पूछेंगे आपको Google Assistant बता देगा।
Note: दोस्तों ये सारे नाम बुलवाने के लिए आपको सारा कुछ Google Assistant में save करवाना होगा इसी तरह से करके जैसे मैंने आपको ऊपर में बताया है। यानी की दोस्तों हर चीज को बुलवाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को कहना होगा तभी वो आपका हर चीज जान सकता है।
- Boy Friend Name
- Girl Friend Name
- Best Friend Name
- Brother Name
- Sister Name
- Your Home Address
गूगल से जाने अपने गर्लफ्रेंड का नाम
दोस्तों जैसा की आपको मालूम है की Google assistant का प्रयोग बहुत मस्ती के लिए भी करते है और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप अपने Girl Friend का नाम Google से जानना चाहते होंगे यानी बुलवाना चाहते होंगे खेर आप बहुत आसानी से जान सकते है जैसा की मैंने आपको ऊपर में ही बताया था की हर किसी का नाम Google Assistant से बुलवा सकते है।
अगर आप Girl Friend का नाम बुलवाना चाहते है तो आपको Google Assistant से कहना होगा जिस तरह से अपने नाम के लिए google assistant से कहा ठीक उसी तरह आपको अपने Girl Friend के लिए कहना होगा बिलकुल शामे प्रोसेस है।
गूगल असिस्टेंट के फीचर्स (Add on Features To be Known)
ये काफी इंटरेस्टिंग फीचर है अगर आप किसी के सामने यह चीज को यूज करते हैं तो आपने जो नियम सेट किया रहेगा वह पॉपअप हो जाएगा। Google Assistant सही में आपका Best Friend है और आपकी बहुत हेल्प करता है हर काम करने में गूगल आपकी सहायता करता है इसकी खुद बहुत बेहतरीन फीचर्स है।
1 जैसे मैंने आपको पहले ही बता दिया कभी अगर आपका Mood Off है या आप बहुत डिप्रेस्ड फील कर रहे हैं तो आप इसकी सहायता से मजेदार चुटकुला सुन सकते हैं अगर आप अच्छी शायरी सुनना चाहते हैं तो आप बोल दो Google mujhe shayri sunna है लव शायरी, सैड शायरी कुछ भी जिस भी चीज को आप गूगल पर सर्च करते हैं उन सारी चीजों को अब गूगल असिस्टेंट के द्वारा बिना टाइप किए ला सकते है।
2 अगर आप किसी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं और आपके फोन में वह कांटेक्ट सेव है तो भी आप डायरेक्टली कॉल कर सकते है बस आपको बोलना है अगर आपको कांटेक्ट सेव करना है तो भी आप बोल सकते गूगल यह कांटेक्ट सेव कर लो तो डायरेक्ट वाइट कांटेक्ट वाले पेज में आपको ले आता है अगर आप कोई मीटिंग में है या कोई जरूरी जगह पर है।
3 तो आप तुरंत बोल सकते हैं कि इस व्यक्ति को आप मैसेज करें। अगर कभी आपको अपनी जगह का वेदर जानना है तो बस आपको गूगल से पूछना है कि mousam ki jankari गूगल आपको उस दिन के मौसम की पूरी जानकारी दे देगा जैसे की बारिश होने वाली है कब ज्यादा टेंपरेचर होगा और भी सारी पर्याप्त इंफॉर्मेशन आपके सामने ला देगा।
4 basically अगर बताया जाए तो आप गूगल से अपने बेस्ट फ्रेंड की तरह बातें कर सकते हैं आप उनसे कुछ भी पूछ सकते हैं और जो भी उसके सर्च इंजन में है वह आंसर आएगा और कभी भी अगर आप बोर हो रहे है या फिर Depress हो रहे है या किसी से बात करने का इच्छा नहीं होता है तो आप गूगल से बात कर सकते हैं यह मन लगाने का एक बहुत अच्छा साधन है।
5 कोई भी प्रोफेशनल work-related जानना है तो भी आप जान सकते या कभी भी personal matter से भी सर्च करना है तो वह भी आप कर सकते हैं गूगल असिस्टेंट कभी भी थकेगी नहीं Google assistant आपको अपना फ्रेंड बना कर रहेगी हमने बात कर लिया इसके सारे फीचर्स के बारे में।
हर टाइम जब गूगल अपनी सिस्टम को अपडेट करता है तो बहुत सारे एडवांस फीचर्स हो जाते हैं अब तक जितना हमने जाना उतना मैंने आपको बता दिया है और भी हर बार बहुत अपडेट किये जाते हैं और आपको हमेशा बेटर एक्सपीरियंस मिलता है गूगल असिस्टेंट को पर्सनल और कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए ही बनाया गया था क्योंकि हर किसी की जरूरत अलग होती है।
Note: दोस्तों अब तक सिर्फ बात हुई की आप खुद की इनफार्मेशन गूगल असिस्टेंट से कैसे बुलवा सकते हो लेकिन इतना ही नहीं है आप Google Assistant के हेल्प से हर चीज मंगवा सकते हो यानी की इनफार्मेशन ले सकते हो जैसे की Audio Song, Video Song, Education इत्यादि।
Conclusion
आशा करती हूं आप को ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और अगर पसंद आएगा तो इस informative आर्टिकल को आप अपने दोस्त और परिवार में शेयर करें ताकि उन्हें भी Google Assistant के बेहतरीन फीचर के बारे में पता चले और इसका इस्तेमाल कर सकें।
हमने कोशिश की है कि आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में सारा कुछ बताएं और गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai) जो कि हमारा टॉपिक था उसके बारे में भी सारी जानकारी दें अगर फिर भी आपको कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...