Army शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है जिसका अर्थ Armed Force होता है। यह ऐसी फ़ौज होती है जो देश की रक्षा करती है। सेना को अंग्रेज़ी में Army कहते हैं। Army का पूरा नाम Alert Regular Mobility Young है । इसका मतलब होता है कि युवाओं की ऐसी फ़ौज जो हर हरकत पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर भी भेजा जा सकता है।
Indina Army में कैसे जायें?
Indian Army में 10th और 12th Class पास होना चाहिए इसमें अधिक पढें लिखे होना आवश्यक नही होता है। Indian ARMY में भर्ती होने के लिए आपकी Hight अच्छी होनी चाहिए। आपकी शरीर का Weigh 50 kg से कम नही होना चाहिए। और आपकी दौड़ Strong होनी चाहिए।
ARMY के लिए Age क्या है?
Indian ARMY में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की Age न्युनतम जब वह फार्म भरें तो 17½ होनी चाहिए तथा अधिकतम 21 वर्ष (सैनिक पद के लिए) होनी चाहिए। तथा अन्य पदों के लिए अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए।
आर्मी एक Organized force होती है, जो जमीन पर रह के लड़ाई करता है। यह एक भूमि शांय शाखा है, जोकि अपने अंदर कई शाखाओं को मिला सकता है। बता दें कि आर्मी के अंदर ही फिलहाल वायु सेना समाहित है। सम्पूर्ण संसार में सबसे पहले भारत देश ने आर्मी को Organized किया था ।
दुनिया में सबसे बड़ी आर्मी की सेना चीन के पास है। चीन के पास 1,600,000 सक्रिय सैनिकों और 5,10,000 रिजर्व कर्मियों की सबसे विशाल सेना है । चीन के बाद दूसरा नंबर भारत का आता है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है जिसमें 1,129,000 सक्रिय सैनिक तो वहीं 9,60,000 रिजर्व सैनिकों की फ़ौज है।
Army Service Corps क्या है?
Army Service Corps (ASC) भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा है। ईस्ट इंडिया कंपनी के दिनों में एक मामूली शुरुआत से, इसने अपनी गतिविधियों के दायरे को अब तक बढ़ाया है जब तक कि यह जमीन, पानी और हवा पर काम करता है। Corps ने तीन महाद्वीपों और सूखे रेगिस्तान से लेकर बर्फीले पहाड़ों, जंगलों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक सभी प्रकार के इलाकों में बड़ी संख्या में अभियानों में भाग लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...