उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में एक युवक ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए, साथ ही फोटो और अश्लील वीडियो भी बना लिए. यह सभी वीडियो और फोटो प्रेमी ने अपने दोस्तों को दे दिए. दोस्तों ने भी क्लिप दोस्त की प्रेमिका को दिखाकर ब्लैकमेल किया और उसके साथ यौन शोषण किया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.
बुलंदशहर जनपद के एक गांव में एक युवती को जुलाई महीने से उसका प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही यौन शोषण भी कर रहा था. आरोपी ने प्रेमिका के अश्लील वीडियो और फोटो बनाए और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड कर दिए.
पीड़िता ने थाने में प्रेमी और उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया गया कि प्रेमी और उसके दोस्तों ने भी यौन शोषण किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद जब पीड़िता का बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने को लाया गया तो उसने मेडिकल परीक्षण कराने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने पीड़िता को कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां 164 के बयान में भी पीड़िता ने घटना से इनकार करते हुए किसी के बहकावे में केस दर्ज कराने की बात कही. पुलिस कह रही है कि इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिर भी कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में एसएसपी ने बताया कि पीड़िता ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया और कोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में घटना को निराधार बताया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इसी प्रकार दूसरा मामला पश्चिम चंपारण में एक युवती को प्यार करने की ऐसी सजा मिली, जो उसने कभी सपनों में भी नहीं सोची थी। युवती को बिहार के नरकटियागंज के एक युवक से प्रेम हो गया।
दोनों के बीच मिलने जुलने का क्रम जारी हुआ। उसको पत्नी की तरह कभी राजधानी पटना तो कभी नेपाल लेकर घुमाता रहा, लेकिन युवक का जब असली चेहरा सामने आया तो वह दंग रह गई। बताते चले कि नरकटियागंज में शादी का झांसा देकर युवक युवती का यौन शोषण करता रहा। जिसके बाद रोती बिलखती हुई पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि गांव के एक युवक रेयाज से उसकी शादी परिवार वालों ने वर्ष 2018 में तय की। शादी तय होने के बाद रेयाज हमेशा उसके घर आने जाने लगा। इस दौरान दोनों बीच प्रेम हो गया। इस बीच घरवालों को राजी कराकर कई बार उसे घुमाने के लिए कभी पटना तो कभी नेपाल के ठोरी लेकर गया। वहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। मना करने पर जल्द ही शादी का प्रलोभन देता रहा। तीन साल तक युवती के साथ नाजायज का यह सिलसिला चलता रहा।
युवती ने जब इस बात की जानकारी अपने घर वालों को दी परिजनों ने युवक के घर जाकर शादी का दिन तय करने को कहा। तब बात दहेज पर आ गई। युवक व उसके परिवार वाले दो लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे। इस बीच पीडि़त पक्ष के लोगों ने गांव में पंचायती भी रखी। लेकिन युवक के परिजन शादी से इनकार कर दिए।
बात बढ़ी तो युवती के परिजनों के साथ मारपीट भी की। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पीडि़त युवती की शिकायत पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...