इस लड़की ने पुलिस की नौकरी छोड़, वैश्यावृत्ति में रखा कदम

26 साल की लड़की ने 'एडल्ट काम' करने के लिए छोड़ दी पुलिस अफसर की नौकरी, अब कमा डाले 13 करोड़ रुपये; देखिए तस्वीरें


Credit: Image Source google

कैर्लोट ने बताया, 'बाकी लड़कियां भी हैरान रहती हैं कि मैं बिना कपड़े उतारे इतना कमा लेती हूं. मेरे फैंस भी मेरे ही तरह है, जो कहते हैं कि अगर मैंने एक सीमा से आगे बढ़कर कंटेंट बनाया, तो वह किसी दूसरे पेज पर चले जाएंगे.'


कैर्लोट ने बताया, 'सबको लगता है कि ओनलीफैंस पर सिर्फ पोर्न कंटेंट ही है. यह काफी हद तक सही भी है, लेकिन मैं उस तरह का कंटेंट नहीं बनाती हूं. मेरे पेज पर काफी 'घरेलू' कंटेंट रहता है. शायद यही मेरे पेज की सफलता का राज भी है.

कैर्लोट ने बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से इस वेबसाइट हर दिन करीब 16 घंटे ऑनलाइन रहती हैं. करीब साल भर की मेहनत के बाद वह इस वेबसाइट से 10,000 पाउंड (करीब 10 लाख रुपये) हर महीने कमाने लगी थीं, जो अब बढ़कर 1.15 से 1.50 लाख पाउंड (एक से डेढ़ करोड़ रुपये) हर महीने तक पहुंच गया है.


बता दें कि 'ओनलीफैंस' एक एडल्ट वेबसाइट है, जो इंफ्लूएंसर्स को सीधे फैंस से जोड़ता है. इसमें इंफ्लूएंसर्स, फैंस की मांग के अनुसार वीडियो बनाते हैं, जिसके बदले में फैंस उन्हें पेमेंट करते हैं. इस वेबसाइट पर अधिकतर मॉडल्स एडल्स कंटेंट बनाती हैं, लेकिन कैर्लोट का दावा है कि उनका कंटेंट 'घरेलू' रहता है.

कैर्लोट उन 100 महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें 'ओनलीफैंस' ने 2016 में लॉन्चिंग से पहले अपना प्लेटफॉर्म जॉइन करने के आमंत्रित किया था.

इसके मुताबिक उन्होंने एक-दो जगहों पर मॉडलिंग के लिए ट्राई किया और जल्द ही उन्हें एक ग्लैमर और लाउंजरी मॉडल के तौर पर काम मिलने लगे.

हालांकि उन्होंने करीब एक साल बाद ही इस नौकरी को छोड़ दी क्योंकि उनके मुताबिक यह 'पुरुषों के दबदबे' वाली नौकरी थी, जो उनके लिए सही नहीं थी.

इन दिनों तो वह हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये इस वेबसाइट से कमा रही हैं. एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक कैर्लोट की पुलिस डिपार्टमेंट के डॉग स्क्वॉयड में नौकरी लगी थी.

ब्रिटेन में रहने वाली 27 वर्षीय कैर्लोट रोज (Charlotte Rose) अब तक इस वेबसाइट से 13 करोड़ रुपये अधिक की कमाई कर चुकी हैं.

Charlotte Rose hot photos: एक महिला पुलिस ऑफिसर ने अपनी नौकरी में 'पुरुषों के दबदबे' को देखते हुए जॉब छोड़ दी और अब वह एक एडल्ट वेबसाइट (Adult websites) जॉइन कर करोड़ों रुपये कमा रही हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ