जमीन के नीचे बना दिया फाइव स्टार होटल का स्विमिंग पूल।

 
Credit: vedio source Google


यह वीडियो Primitive unique tool नाम के youtube चैनल पर जाकर आप देख सकते हैं।

इस वीडियो में गांव में रहने वाले कुछ युवक अपनी कलाकारी एकदम पर जमीन के नीचे एक अलग ही दुनिया बसा लेते हैं और उसमें पानी भर के स्विमिंग पूल बना देते हैं आप यह देख कर हैरान हो जाएंगे जितना अविश्वसनीय इसको बनाना लगता है उतना ही इसकी खूबसूरती आप का मन मोह लेगी।

या जमीन जमीन के नीचे बसे किसी फाइव स्टार होटल के स्विमिंग पूल से कम नहीं है और ऊपर से झरने जैसा पानी भी गिर रहे हो।




9 महीने प्रेग्नेंट रहकर प्लास्टिक के बच्चों को जन्म देती है ये महिला, 

मां बनने का अहसास हर महिला के लिए काफी स्पेशल होता है। 9 महीने तक बच्चे को अपनी कोख में रखने के बाद जब उसका जन्म होता है, तो महिला की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता। लेकिन 25 साल की कैथरीन बार्नेस की चर्चा अजीबोगरीब वजह से होती है। 


कैथरीन अभी तक दस बच्चों की मां बन चुकी हैं। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात ये है कि ये महिला बच्चों को नहीं, बल्कि प्लास्टिक की गुड़ियों को जन्म देती है। महिला इन खिलौनों को असली बच्चों की तरह पालती है और उन्हें घुमाने भी ले जाती है। इन बच्चों के साथ महिला अपनी फोटोज भी शेयर करती है। लोग महिला द्वारा खिलौनों को जन्म देने को लेकर आश्चर्यचकित है। इसकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।


25 साल की कैथरीन अभी तक 10 बच्चों की मां बन चुकी है। लेकिन ये बच्चे असली नहीं है, ये खिलौने है। महिला इन खिलौनों को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करती है।


महिला हर ‘बच्चे’ के जन्म से पहले 9 महीने प्रेग्नेंट रहती है। इस दौरान वो वो सारे काम करती है, जो एक प्रेग्नेंट महिला करती है। साथ ही वो उनका अल्ट्रासाउंड इमेजेस भी शेयर करती है।


दरअसल, कैथरीन को लाइफलाइक डॉल्स का काफी शौक है। वो ऐसे डॉल्स ऑर्डर करती रहती हैं। इनके साथ क्लोज रिश्तों को और नजदीक बनाने के लिए उन्हें ऑर्डर करने से 9 महीने पहले से कैथरीन प्रेग्नेंट होने की एक्टिंग करती हैं।


इसके बाद 9 महीने के बाद वो इन फेक बेबीज को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूज करवाती है। वो इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है। इतना ही नहीं कैथरीन इनका नाम भी रखती हैं।


अभी तक कैथरीन के ऐसे 10 बच्चे हैं। इनमें से जैक्सन और औरोरा को डाउन सिंड्रोम के साथ डिजाइन किया गया है। वो इनका ख़ास ध्यान रखती है।


कैथरीन की इन फोटोज को देख कई लोगों ने कैथरीन का मजाक उड़ाया। कई लोगों ने उसे पागल भी बताया लेकिन कैथरीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, बीच में उसे अपना अकाउंट बंद करना पड़ा।


कई लोगों ने प्राइवेट मैसेज कर कैथरीन को काफि बुरा भला कहा। कैथरीन को इन डॉल्स का शौक 2002 में चढ़ा था। तबसे वो 10 बार प्रेग्नेंट हो चुकी है।


ये डॉल्स 35 हजार रूपये से शुरू होते हैं। अभी तक कैथरीन के पास ऐसे 10 डॉल्स आ गए हैं। वो इनके साथ पार्क में भी जाती हैं। साथ ही उनके साथ खेलती हैं।


कैथरीन के मुताबिक, इन बच्चों के साथ वो काफी मस्ती करती है। साथ ही इन्हें वो काफी पसंद करती है। हर बच्चा उसके लिए स्पेशल है। कैथरीन की दादी भी उनके बच्चों से काफी प्यार करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ