गाजियाबाद में अज्ञात बदमाशों ने दिनहाडे़ एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों को गठित कर दिया है.
गाजियाबाद में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मामला पूजा कॉलोनी का है जहां पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स को सरेआम गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा कॉलोनी में रहने वाले रामकुमार वर्मा की परी वर्मा ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वैलरी शॉप की दुकान है जिसे उसने 2 साल पहले ही खोला था. हालांकि, रामकुमरा की पत्नी दुकान को चलाती है और वो खुद दिल्ली में टैक्सी चलाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने रामकुमार वर्मा को उसके 5 साल के बेटे के सामने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से चारों तरफ हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत का माहौल हो गया.
हमारी किसी से कोई दुशमनी नहीं- मृतक की पत्नी
वहीं, घटना के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुशमनी नहीं है. परिवार में कुछ मनमुटाव भी नहीं है और ना ही हमें किसी प्रकार की कोई धमकी मिली थी. उन्होंने कहा कि, कोई उनके पति को क्यों मारेगा ये वो समझ नहीं पा रही हैं.
जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया दावा
वहीं, इस पूर मामले पर गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मृतक रामकुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि, सर्राफा कारोबारी की हत्या क्यों की गई? बदमाश दुकान से नकदी क्यों नहीं ले कर गए? हत्या का कारण कोई रंजिश तो नहीं? इन सभी पहूलों पर पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है और जांच चल रही है. पुलिस ने दावा किया कि वो जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर देगी.
0 टिप्पणियाँ
Post acchi lagi ho to share karen...