पहली बार Interview देने का तरीका – पूरी जानकारी

hindi mein interview kaise de

अगर आप भी पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। आपने बहुत सारे...

interview kaise de in hindi

सबसे पहली चीज ध्यान रखिए इंटरव्यू लेने वाला आपके हर छोटे से छोटे गतिविधि को नोटिस करता है। और इसी आधार पर वह आपको...

interview kaise pass kare

अब आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे कि interview ke bare mein...

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, कि interview कैसे दिया जाता है। क्या होता है इंटरव्यू देने का सही तरीका? यदि आप भी पहली बार किसी job के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं। चाहे वह जॉब private है या government job? इंटरव्यू आपको देना ही होता है। पर इंटरव्यू देने का एक तरीका होता है। 

Interview-dene-ka-sahi-tarika-puri-jankari

यदि आपका इंटरव्यू देने का तरीका अच्छा है और इंटरव्यू लेने वाली बंदे के ऊपर आप impression जमाने में कामयाब होते हैं। तो आपकी जॉब पक्की हो जाती है। लेकिन हमारे बहुत सारे भाई जो पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं, वह बहुत ज्यादा ही घबरा जाते हैं। उनके मन में यही सवाल चलते हैं। कि पता नहीं इंटरव्यू में कौन सा सवाल पूछा जाएगा। 

🔵hindi mein interview kaise de

अगर आप भी पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा की कुछ लोग पढ़ाई भी करते हैं! एलिजिबल भी होते हैं। परंतु उनको जॉब नहीं मिल पाती है इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है। कि आप इंटरव्यू सही नहीं दे पाए हैं। और आप को रिजेक्ट कर दिया जाता है।

🔵 interview kaise de in hindi

सबसे पहली चीज ध्यान रखिए इंटरव्यू लेने वाला आपके हर छोटे से छोटे गतिविधि को नोटिस करता है। और इसी आधार पर वह आपको जांचता है कि आप उनके कंपनी के एम्पलाई बनने के लायक हैं या फिर नहीं। इसीलिए अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो साफ और अच्छे कपड़े पहन कर जाइए। और अपने आप को बिल्कुल अनुशासित रखिए।

🔵 interview kaise pass kare

अब आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे कि interview ke bare mein जानकारी कैसे जुटाई जाए, interview kaise den in Hindi, interview kaise Diya jata hai interview dene ka Sahi tarika क्या होता है? interview ke bare mein पूरी जानकारी सिर्फ Jankari. xyz पर।

सबसे पहले आप इंटरव्यू में जाने से पहले हमारे कुछ पॉइंट्स को ध्यान से समझ ले।

🔵 interview kaise lena chahiye

1. कंपनी का कार्य और उसकी पूरी जानकारी

सबसे पहला कार्य आपको करना है कि आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैं उसके बारे में कैसे भी करके पूरी जानकारी जुटाने उसमें कितने employ है कंपनी में किस तरह कार्य होता है। और कंपनी ऑनर के बारे में भी डिटेल्स प्राप्त कर लें। 

और आप जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उस पोस्ट के बारे में इंटरनेट से पूरी जानकारी प्राप्त कर ले  जैसे कि उस पोस्ट पर काम करने वाले एम्पलाई को किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए। और एंलाई के पास में कौन सी skills होनी चाहिए।

जब आप इन चीजों को ध्यान में रखकर इंटरव्यू देने जाएंगे तो आपको हिचकिचाहट नहीं होगी। और इंटरव्यू लेने वाले के ऊपर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

🔵interview kaise den

2 सही और अपडेट डाक्यूमेंट्स

एक कंपनी जब किसी भी employ को अपनी वहां नौकरी पर रखती है। तो वह सबसे पहले उस कर्मचारी के documents ही देखती है। यदि आप के डाक्यूमेंट्स अपडेट नहीं है। या उसमें कुछ भी गलती है। तो आप कंपनी की नजरों में आप शक के दायरे में आ जाएंगे। आपको इस चीज का ध्यान रखना है। कि आपका resume अपडेट होना चाहिए। 

और आपके certificate में आपका नाम date of birth और जरूरी जानकारियां update होनी चाहिए! कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए यदि कोई भी डाक्यूमेंट्स में जानकारी गलत है तो आप उसे बिना किसी देर के अपडेट करवा लीजिए।

now you reading:- 

interview kaise de
interview kaise de in hindi
apna interview kaise de

3 इंटरव्यू के दौरान बाधा

🔵interview kaise liya jata hai

सबसे पहले इंटरव्यू के लिए जब आप जाएं तो अपना मोबाइल silent कर लीजिए इंटरव्यू के बीच में आपकी रिंग नहीं भेजनी चाहिए। जिससे इंटरव्यू लेने वाले के ऊपर गलत इंप्रेशन होता है और वह आपको अनुशासन हीन समझेगा। और यह गलती आपकी नौकरी गवाने के लिए काफी है।

4 देर ना करें।

इंटरव्यू में जाते समय आप हमेशा 15 से 20 मिनट पहले ही पहुंच जाएं। यदि आप इंटरव्यू के निर्धारित समय के बाद पहुंचते हैं। तो यह आपके लिए और आपकी जॉब के लिए खतरनाक हो सकता है। यदि आप देर में पहुंचेंगे तो इंटरव्यू लेने वाले वह लगेगा कि आप अपनी जॉब के प्रति serious नहीं है। जो कर्मचारी इंटरव्यू में ही देर में आ रहा है। वह जॉब पर सही टाइम से कैसे आ सकता है।

🔵interview kaise face kare

5 साफ सुथरे और सिंपल कपड़े :-

जब आप इंटरव्यू देने जाए तो ध्यान रखें कि कपड़े साफ होने चाहिए। और बिल्कुल ही नॉर्मल ड्रेस होनी चाहिए जिसमें आप सहज महसूस कर सकें याद रखिए इंटरव्यू लेने वाला कर्मचारी सबसे पहले आप के कपड़ों पर ही नजर डालता है ऐसे में आपको साफ-सुथरे कपड़े पहनकर जाने हैं यदि आप कोई fashionable कपड़े पहन के जा रहे हैं तो ये गलत इंप्रेशन डालेगा।

 कुछ अन्य बातें:–

  • इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ बेहद महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जान लीजिए सबसे पहले आपको नहा धोकर और साफ सुथरा बनकर जाना है इंटरव्यू में केबिन में प्रवेश करते समय इंटरव्यू लेने वाले की परमिशन के बाद ही बैठे। 
  • इंटरव्यू के दौरान उसकी आंखों में आंखें डाल कर जवाब दीजिए यदि आप इधर-उधर नजरें रखेंगे तो इंटरव्यू लेने वाला समझेगा कि आप नौकरी के प्रति सीरियस नहीं है।
  • जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस पोस्ट के बारे में इंटरनेट पर कुछ ऐसे पॉइंट्स देखकर महत्वपूर्ण जनकारियों की एक लिस्ट तैयार करिए जो उस पोस्ट के बारे में महत्वपूर्ण हो। ऐसा करने से आपके इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले 80% सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 
  • इंटरव्यू लेने वाला जो भी प्रश्न पूछ रहा है उस प्रश्न को ध्यान से सुनिए और उसका सटीक और छोटा उत्तर दीजिए।

यह जानकारी थी। कि आप इंटरव्यू के दौरान कैसा वेशभूषा और क्या महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें अब जान लेते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न।

इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न।

🔵 सबसे पहले इंटरव्यू लेने वाला कर्मचारी आपसे पूछेगा कि अपने बारे में कुछ बताइए यह प्रश्न आप को जितना आसान दिख रहा है उतना आसान नहीं होता आपको इसका जवाब इस तरह देना है।

🟢 आपका जवाब सटीक और छोटा होना चाहिए ज्यादा घुमा फिरा कर जवाब देने से बच गए आपको सिर्फ अपने बारे में और अपनी एजुकेशन के बारे में ही बताना है अपने भाई बहन मम्मी पापा या रिश्तेदारों के बारे में नहीं बताना है इस कंपनी को कोई मतलब नहीं है कि आप के भाई बहन कितने हैं या आपके माता पिता क्या करते हैं कंपनी सिर्फ आपको आपके स्किल्स और आपकी एजुकेशन के बारे में ही जानना चाहती हो।

आपको सटीक और तीन चार लाइन का जवाब देना है। कि आपका नाम और पता और आपकी qualification और इसके उस और किस degree में आपको कितने परसेंट नंबर मिले हैं बस इतना ही जवाब देना है।

🔵 अगला सवाल कर्मचारी पूछेगा कि आप इस कंपनी के बारे में क्या जानते हैं और कैसे पता चला।

🟢 कर्मचारी जब यह सवाल पूछता है तो वह जानना चाहता है। कि आप कंपनी के प्रति और अपनी नौकरी के प्रति कितना सीरियस है? इसके लिए आपको जैसा कि हमने पहले बताया कंपनी के बारे में जानकारी जुटा लेनी है। और कंपनी का नाम और वह क्या कार्य करती है। उसमें कितने कर्मचारी हैं। यह बता देना है। और आप किस पोस्ट के लिए apply कर रहे हैं। यह भी बताइए और आप कर्मचारी को ऐसा दिखाने की कोशिश करिए। की आप इस नौकरी के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।

🔵 तीसरा सवाल अक्सर कर्मचारी पूछता है कि आपको यह जॉब क्यों चाहिए, बहुत से लोग गलती करते हैं कि यह बोल देते हैं इस पोस्ट पर पैसा बहुत है सैलरी अच्छी है तभी मैं यह जॉब करना चाहता हूं आपको यह जवाब भूल कर भी नहीं देना है।

🟢 इसका सबसे अच्छा जवाब यह है कि आप कहें मुझे यह पोस्ट सैलरी के लिए नहीं बल्कि इसलिए चाहिए कि यह मेरा पैशन है और मुझे यह कार्य करने में बहुत आनंद आता है इंटरव्यू लेने वाले कर्मचारी को यह बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए कि आप पैसे के लिए नौकरी कर रहे हैं या आपको पैसे के कारण या नौकरी चाहिए।

आपको हर सवाल का जवाब ऐसा देना है कि इंटरव्यू लेने वाले कर्मचारी को वह जवाब पसंद आए और हर सवाल के जवाब में आपको अपना एक्सपीरियंस और क्वालिटी बतानी है

🔵 अब सबसे आखरी में कर्मचारी आप से पूछेगा कि हम आपको नौकरी क्यों दें?

ये सवाल जितना कठिन देखने में लगता है इतना कठिन नहीं होता है।

🟢 आपको यह प्रश्न सुनकर बिल्कुल भी घबराना नहीं है और बिल्कुल स्थिर रहना है और सोच समझकर इसका जवाब देना है अभी जवाब के लिए आप कर्मचारी से बोलने की मैं आपकी कंपनी के लिए हॉलीडेज में भी कार्य कर सकता हूं। जब कंपनी को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं अपना हंड्रेड परसेंट देने के लिए तैयार रहूंगा। आपको अपने एक्सपीरियंस और क्वालीफिकेशंस के बारे में बताते हुए कहना है। कि मैं इस पोस्ट के बारे में बेहतरीन प्लान बना सकता हूं और उस प्लान के तहत मैं अपने कर्तव्य को निभाऊंगा। मुझे शुरू से ही मेहनत करने की आदत है और मैं अपनी नौकरी हो नौकरी की तरह नहीं लेता हूं बल्कि इंजॉय करता हूं।

इतना बोलने के बाद में आपको अपनी लाइफ में किए गए achivements के बारे में भी बता देना है। यह आपको step by step बताना है कि मुझे किस नौकरी में कब promotion मिला और मैंने ऐसा क्या किया जो कंपनी ने मुझे प्रमोट किया।

तो दोस्तों हमने इस लेख में आपको बताया है कि इंटरव्यू देने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए important point और यदि आप प्रेशर है पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद काम का साबित होगा यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इन पॉइंट्स पर फोकस करते हैं तो आपको नौकरी मिलने के चांस हाई हो जाते हैं आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करें... धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ